एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रविवार यूपी पुलिस ने फिरोजाबाद, बुलंदशहर और औरैया में तीन बड़े मुठभेड़ों में एक बदमाश को मार गिराया है तो 2 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती, वसूली अन्य दर्जनों संगीन मामले पहले से ही दर्ज थे। /anm-hindi/media/media_files/qMuDG7VT5xl8ZZ9ve6TJ.jpg)
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने घेराबंदी देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। इनकी फायरिंग का पुलिस ने जब जवाब दिया तो बुलंदशहर में डेढ़ लाख रुपए के इनामी बदमाश राजेश ढेर हो गया। /anm-hindi/media/media_files/l81via2HBG8R74SCrJdo.jpg)
वहीं औरैया में 25 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर सर्वेंद्र यादव घायल हो गया है जबकि यादवेन्द्र उर्फ मोना के पैर में गोली लगी है।