स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) करने की परंपरा होती है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं (married women) पति की लंबी उम्र के लिए व्रत (Fast) रखती हैं और वट के पेड़ की पूजा (worship) भी करती हैं। इस बार अमावस्या तिथि की शुरुआत 18 मई यानी कल रात से ही हो चुकी है और इसका समापन 19 मई आज रात 09 बजकर 22 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, वट सावित्री व्रत इस बार 19 मई यानी आज ही रखा जा रहा है।