नए साल का जश्न, रात 8 बजे से प्रवेश बंद

नए साल के जश्न में खलल न पड़े इसके लिए दिल्ली पुलिस खासकर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर यानि 31 दिसंबर को रात 8 बजे से कनॉट प्लेस में सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Entry closed

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नए साल के जश्न में खलल न पड़े इसके लिए दिल्ली पुलिस खासकर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर यानि 31 दिसंबर को रात 8 बजे से कनॉट प्लेस में सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। यह प्रतिबंध जश्न खत्म होने तक जारी रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने बताया कि वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी वाहन यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी।