जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो जारी, डॉ. अग्रवाल ने किया स्वागत

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले की जांच गहराती जा रही है। CJI संजीव खन्ना के निर्देश पर दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर उनके कॉल और इंटरनेट रिकॉर्ड मांगे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
ADISH C AGARWAL

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: जस्टिस यशवंत वर्मा मामले की जांच गहराती जा रही है। CJI संजीव खन्ना के निर्देश पर दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर उनके कॉल और इंटरनेट रिकॉर्ड मांगे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर जली हुई नकदी का वीडियो फुटेज जारी किया, साथ ही घटना से संबंधित रिपोर्ट और दस्तावेज भी सार्वजनिक किया। इस बीच वरिष्ठ अधिवक्ता एवं आल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आदिश सी. अग्रवाल, ने इन-हाउस कमेटी की नियुक्ति तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के बयान सहित दिल्ली उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का स्वागत किया है।