स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिकरू कांड (Bikroo Encounter) के बाद पुलिस की कार्रवाई में जो जल्दबाजी और खानापूर्ति की गई उसके नतीजे आने शुरू हो गए हैं। गुरुवार को बिकरू से जुड़े एक और मामले में फैसला आ गया। इसमें कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के भतीजे को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया गया। उस पर तत्कालीन सजेती थानाध्यक्ष पर अवैध असलहे से फायरिंग करके जानलेवा हमले का आरोप था। अभियोजन दोष साबित करने के लिए साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका।