PMGSY: चकाचक होंगी गांवों की सडक़ें

बहुत सी सडक़ें ऐसी भी हैं, जिनके टेंडर अभी तक फंसे हुए हैं और विभाग ने जुलाई महीने में इन टेंडर को करवाने का प्लान भी तैयार किया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने FDR तकनीक से सडक़ निर्माण की तैयारी

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sadak

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण सडक़ें आगामी 2 साल में चकाचक होंगी। PWD ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना को सिरे चढ़ाने की टाइम लिमिट तय कर दी है। केंद्र सरकार ने 2022 में हिमाचल को तीन हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट जारी किए हैं और यह प्रोजेक्ट 2023 में शुरू होकर आगामी तीन साल में पूरे होने हैं। बहुत सी सडक़ें ऐसी भी हैं, जिनके टेंडर अभी तक फंसे हुए हैं और विभाग ने जुलाई महीने में इन टेंडर को करवाने का प्लान भी तैयार किया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने FDR तकनीक से सडक़ निर्माण की तैयारी की है। इस तकनीक के लिए प्रशिक्षित इंजीनियर PWD के पास नहीं थे।