ग्रामीणों ने किया चैक डैम का विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर चैक डैम बनाया जा रहा है, उसे जगह से रौणकी कूहल का बांध है, उस स्थान से लगभग दस पंचायतों को कृषि खेती हेतु पानी पहुंचता है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
check dam

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ग्राम पंचायत डाढ के बाशिदों ने बनेर खड्ड के ऊपर बनाए जा रहे चैक डैम का दोबारा से विरोध प्रदर्शन किया। ठेकेदार ने काम करना बंद कर दिया। ग्रामीणों ने डाढ पंचायत प्रधान प्रवीण कुमार व 200 गांववासियों ने मौका स्थल पर पहुंचकर ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्यों का कड़ा विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर चैक डैम बनाया जा रहा है, उसे जगह से रौणकी कूहल का बांध है, उस स्थान से लगभग दस पंचायतों को कृषि खेती हेतु पानी पहुंचता है।