स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है। कई इलाकों मे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच गया। राजधानी में हवा की सेहत बिगड़ रही है। केंद्र व दिल्ली सरकार की सख्ती के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में लोग दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। उधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण विस्तारा एयरलाइंस की दो फ्लाइट (Vistara Flights) डायवर्ट की गई हैं। विस्तारा एयरलाइंस (Ahmedabad And Mumbai) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।