स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहाड़ी राज्यों को छोड़कर देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी सितम ढा रही है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार तक देश के पूर्वी और दक्षिण प्रायद्वीपीय भाग में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो 30 अप्रैल से गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर लू की स्थिति बनी रहेगी। जबकि ओडिशा के कुछ स्थानों पर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थित बनी रहने का अनुमान है।