स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में इन दिनों मौसम आंख-मिचौनी खेल रहा है। सुबह शाम गुलाबी ठंड मौसम को सुहावना बना रही है। वहीं दोपहर होते ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। वहीं एक सप्ताह तक बरसने के बाद बारिश अब फिलहाल रुक गई है। इसी बिच मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाने की वजह से फिलहाल मौसम में शुष्की आ गई है। इस दौरान 9 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों और केरल में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।