इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम लोगों के साथ आंख-मिचौली करता हुआ नजर आ रहा है। आज से ओडिशा में 4 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है तो कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। आइए जान लेते हैं कि आज आपके शहर में मौसम कैसा रहने वाला है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Weather Update Today

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मौसम का आंख-मिचौली का खेल जारी है। गर्मी बढ़ने की वजह से कहीं पर लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं की राज्यों में बारिश होने से मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जान लेते हैं कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है। 
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी केरल से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक कम दबाव का वायु क्षेत्र बना हुआ है। जिससे इन इलाकों में गरज के साथ बारिश और आंधी आने के आसार बने हुए हैं। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो विदर्भ, सिक्किम, दक्षिण हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। जबकि पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और पश्चिम हिमालय क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रहा।