Cyclone Biparjoy: उठाए जा रहे ये एहतियाती क़दम

चक्रवाती तूफ़ान के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे ने 15 जून तक तक़रीबन 95 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है या फिर उनकी दूरी कम कर दी है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
CYCLONE

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चक्रवाती तूफ़ान के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे ने 15 जून तक तक़रीबन 95 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है या फिर उनकी दूरी कम कर दी है। ये वो ट्रेनें हैं जो तूफ़ान से टकराने वाले ज़िलों से चलती हैं या वहां पहुंचती हैं या फिर वहां से गुज़रती हैं। इन ट्रेनों में बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस और पोरबंदर-सिकंद्राबाद एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। 

वहीं गुजरात सरकार ने एहतियाती क़दम उठाते हुए स्कूलों को 15 जून तक बंद कर दिया है। कांडला और जाखो समेत कच्छ की खाड़ी में बंदरगाहों को भी बंद कर दिया गया है। गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने कई रूटों पर अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं।