ओडिशा से टकराएगा चक्रवात का दाना! तैयारियों पर क्या कह रहे हैं मंत्री?

साइक्लोन दाना की तैयारियों के बारे में बात करते हुए ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, "तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। लोग राहत केंद्रों पर आने लगे हैं, कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
odisa

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : साइक्लोन दाना की तैयारियों के बारे में बात करते हुए ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, "तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। लोग राहत केंद्रों पर आने लगे हैं, कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है। आज कैबिनेट की बैठक में हमने इस पर विस्तार से चर्चा की और सभी जिलों का आकलन किया जहाँ इसका असर देखने को मिलेगा।CycloneDanaisreadytotakeamonstrousformHighalertissuedinthesedistricts,aterribledisastermayoccurSchoolscollegesclosedवरिष्ठ मंत्री भी पूरे ऑपरेशन की निगरानी करेंगे। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी पहुँच चुके हैं, ओडीआरएफ के लोग पहुँच चुके हैं, राशन पहुँच चुका है और दवाइयाँ पहुँच चुकी हैं। करीब 6,000 राहत केंद्र तैयार किए गए हैं।"