राहुल ने जीतनराम मांझी को फोन कर क्या दिया ऑफर ?

राहुल ने मांझी से 10 से 15 मिनट तक फोन पर बात किया है। बताया जा रहा है कि राहुल के इस कदम के बाद अब भूपेश बघेल भी मांझी से मुलाकात कर सकते हैं। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Cong_HAM

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी को फोन कर उन्हें इंडिया गठबंधन में आने का न्योता दिया है। राहुल ने मांझी से 10 से 15 मिनट तक फोन पर बात किया है। बताया जा रहा है कि राहुल के इस कदम के बाद अब भूपेश बघेल भी मांझी से मुलाकात कर सकते हैं। 

नीतीश कुमार कल सुबह की 10 बजे की विधयाक दल की बैठक के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। जिसके बाद वो बीजेपी के हाथ मिलाकर सरकार बनाएंगे। फिलहाल, प्रदेश में बैठकों का सिलसिला जारी है। इससे पहले सुबह राजद विधायकों हुई थी, जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्होंने हमेशा ही नीतीश कुमार का सम्मान किया है और आगे भी करते रहेंगे। वहीं, अब राजधानी पटना में जदयू विधायकों की बैठक हो रही है। बताया जा रहा है कि बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार कोई धमाकेदार कदम उठा सकते हैं।