स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्पेस एजेंसी के प्रमुख एस सोमनाथ (Space Agency chief S Somnath) ने बताया कि यान का ट्रायल (trial) सफल रहा और साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों को बधाई दी। इसरो चीफ ने यह ऐलान करते हुए खुशी जताई की स्पेस एजेंसी (space agency) ने यान का पहला परीक्षण सफलता के साथ पूरा किया। इसरो चीफ ने कहा, “मुझे टीवी-डी1 मिशन (TV-D1 mission) के सफल समापन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।