पहला बैसाख कब है? नया बंगाली वर्ष 1430 या 1431?

बांग्ला नववर्ष आ रहा है। नए साल का यह जश्न बंगाली कैलेंडर में एक अलग स्वाद लाता है। इस साल का नया साल कब है? प्रथम बैसाख की तिथि देखें। अभी सन् 1429 चल रहा है। उसके बाद चैत्र पार होने पर ही सन् 1430 पढ़ा जायेगा। 

author-image
Sneha Singh
एडिट
New Update
bengali new year

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बांग्ला नववर्ष आ रहा है। नए साल का यह जश्न बंगाली कैलेंडर में एक अलग स्वाद लाता है। इस साल का नया साल कब है? प्रथम बैसाख की तिथि देखें। अभी सन् 1429 चल रहा है। उसके बाद चैत्र पार होने पर ही सन् 1430 पढ़ा जायेगा। 

आमतौर पर पहला बैसाख 14 अप्रैल को पड़ता है। इस साल भी वैसा ही है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, बंगाली कैलेंडर का पहला दिन 1431, 14 अप्रैल को पड़ता है।