एनएम न्यूज, ब्यूरो: अयोध्या (Ayodhya) में मंदिर निर्माण (temple building) का काम तेजी से चल रहा है। इस साल अक्टूबर तक मंदिर के प्रथम तल का काम पूरा हो जाएगा। श्रीराम (God Ram) जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने अगले साल मकर संक्रांति के बाद शुभ मुहूर्त में मंदिर के गर्भगृह में प्रतिमा स्थापित किए जाने का निर्णय लिया है। इस बीच न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने मुहूर्त निकालने के लिए काशी के रामघाट स्थित वल्लभ राम शालिग्राम सांगवेद महाविद्यालय के आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ से संपर्क साधा है। न्यास की ओर से 15 से 25 जनवरी के बीच तीन मुहूर्त बताने का आग्रह किया गया है। गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मुहूर्त निकालने में जुट गए है। आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया कि न्यास की ओर से जिन तिथियों में मुहूर्त की मांग की गई है, उन तिथियों पर अच्छे मुहूर्त मिलना कठिन हो रहा है। फरवरी महीने में शुभ मुहूर्त मिलने की संभावना प्रबल है। ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी की बजाए फरवरी महीने में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।