स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रेलवे मंत्रालय दिल्ली से अहमदाबाद के रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर रहा है। जिसका इंतजार रेल यात्रियों को लम्बे समय से है। साथ ही किराये को लेकर भी लोगों के बीच काफी उत्सुकता है। दरअसल, यह देश की पहली बुलेट ट्रेन है जिसे अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलाया जाना है। हालांकि 508 किमी लंबे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पूरा होने की तारीख का अंदाजा सभी कामों से जुड़े टेंडर मंजूर होने के बाद ही लगाया जा सकता है।