कब कर पाएंगे ‘हाइपरलूप’ की सवारी?

इस पर नीति आयोग के मेंबर ने कहा कि भारत में निकट भविष्य में हाइपरलूप ट्रेन (Hyperloop train) चलने की संभावना नहीं है। वी के सारस्वत ने कहा कि अभी यह प्रौद्योगिकी परिपक्वता के ‘बहुत निचले स्तर’ पर है और फिलहाल यह आर्थिक रूप से व्यवहार्य भी नहीं है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Hyperloop

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हाइपरलूप (Hyperloop) एक ‘हाई-स्पीड’ ट्रेन है, जो ट्यूब में वैक्यूम (vacuum) में चलती है। अब सवाल है कि भारत में हाइपरलूप (Hyperloop) कब चलेगी? इस पर नीति आयोग के मेंबर ने कहा कि भारत में निकट भविष्य में हाइपरलूप ट्रेन (Hyperloop train) चलने की संभावना नहीं है। वी के सारस्वत ने कहा कि अभी यह प्रौद्योगिकी परिपक्वता के ‘बहुत निचले स्तर’ पर है और फिलहाल यह आर्थिक रूप से व्यवहार्य भी नहीं है।