स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) सूर्य की स्टडी के लिए अभियान की तैयारी में इसरो जुटा हुआ है। लॉन्चिंग के लिए सैटेलाइट (satellite) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीहरिकोटा पहुंच गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कहा कि सूर्य की स्टडी करने वाला पहला अंतरिक्षयान आदित्य-एल-1 (Aditya-L-1) तैयार हो रहा है। जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा। आदित्य-एल-1 की लॉन्चिंग की तारीफ के सवाल पर इसरो के एक अधिकारी ने कहा कि ‘लॉन्चिंग (launching) सितंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है।