Increased Prices of Vegetables: कहां जाकर रुकेगी बेकाबू महंगाई

पिछले 10 दिनों में अधिकतर सब्जियों के दाम आठ से 10 गुना तक बढ़ गए हैं। वहीं, कई सब्जियां बाजार से ही गायब हो गई हैं। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
VEGITABLES

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर भारत में हो रही मानसूनी बारिश के साथ दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों के दाम बेकाबू हो गए हैं। पिछले 10 दिनों में अधिकतर सब्जियों के दाम आठ से 10 गुना तक बढ़ गए हैं। वहीं, कई सब्जियां बाजार से ही गायब हो गई हैं। 

आजादपुर मार्केट का थोक भाव प्रति किलो (रुपये में)
सब्जी न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
टमाटर 12 70
अदरक 100 210
आलू 04 23
प्याज 05 16.25
बैंगन 05 20
पत्ता गोभी 02 07
फूलगोभी 10 35
गाजर 04 20
लौकी 05 15
कद्दू 03 10
मूली 05 15
पालक 05 15
भिंडी 30 40
खीरा 10 30

दिल्ली-एनसीआर में खुदरा भाव (रुपये में)
सब्जी न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
टमाटर 70 150
अदरक 260 400
आलू 10 30
प्याज 15 35
बैंगन 10 40
पत्ता गोभी 20 50
फूलगोभी 20 50
गाजर 10 40
लौकी 10 35
कद्दू 15 30
मूली 10 35
पालक 10 25
भिंडी 30 40
खीरा 10 40