एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कश्मीर से गुलमर्ग की ओर जाते हुए पर्यटकों की गाड़ियां बीच रास्ते बर्फ में फंस गईं। जैसे ही इस बात की जानकारी भारतीय सेना को हुई उन्होंने तुरंत वहां पहुंचकर 68 पर्यटकों को बचाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सेना के चिनार कॉर्प्स ने इस बचाव कार्य को अंजाम दिया।
इन पर्यटकों में 30 महिलाएं, 30 पुरुष और 8 बच्चे शामिल थे जो अलग-अलग जगहों से गुलमर्ग घूमने जा रहे थे। चिनार वॉरियर्स जम्मू कश्मीर के पर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी संभालते हैं। बर्फ में फंसे पर्यटकों के लिए सेना के जवान देवदूत बनकर पहुंचे। उधर, श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर भी बर्फबारी के चलते 2,000 गाड़ियां फंसी हुई हैं। मौसम को देखते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट से 5 हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।