क्यों नहीं कम हो रहे टमाटर और गोभी के दाम?

 नवंबर की शुरुआत में सब्जियों के दाम कम होने शुरू हुए थे, टमाटर 80 रुपये प्रति किलो से 30-40 रुपये के बीच आ गए थे, लेकिन अचानक ही टमाटर के दाम फिर महंगा होने लगा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Vegetable

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नवंबर की शुरुआत में सब्जियों के दाम कम होने शुरू हुए थे, टमाटर 80 रुपये प्रति किलो से 30-40 रुपये के बीच आ गए थे, लेकिन अचानक ही टमाटर के दाम फिर महंगा होने लगा है। जानकारी के मुताबिक, खुदरा बाजार में टमाटर का मूल्य 50 से 60 रुपये किलो हो गया है। इसी तरह इस सीजन की सबसे लोकप्रिय सब्जी गोभी भी 30 रुपये किलो से फिर उछल कर 60-70 रुपये प्रति किलो हो गई है। सब्जियों के दामों में कमी आने के बाद एक बार फिर से तेजी आने से लोग परेशान हैं। 

गोभी की कीमतें ज्यादा होने पर व्यापारियों ने बताया कि इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अब तक दिल्ली एनसीआर नजफगढ़, सोनीपत, अलीपुर और बख्तारपुर के बाजारों से गोभी की नई फसल आ जाती थी। लेकिन पिछले साल हुए अधिक नुकसान के कारण  इस बार किसानों ने गोभी की कम फसल लगाई है।