एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इस बार 'नाट्य प्रदर्शन अधिनियम' (Dramatic Performance Act) पर अपना बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने उन्हें 'जमात' और 'खान मार्केट गैंग' करार देते हुए कहा "150 साल पहले अंग्रेज़ों ने 'नाट्य प्रदर्शन अधिनियम' नाम का एक कानून बनाया था। आज़ादी के 75 साल बाद भी वो कानून लागू था। इस कानून के मुताबिक अगर शादी में 10 से ज़्यादा लोग नाचते हैं तो पुलिस दूल्हा-दुल्हन समेत सभी को गिरफ़्तार कर सकती थी। हमारी सरकार ने उस कानून को खत्म कर दिया है।" इसके बाद उन्होंने विपक्ष को 'जमात' और 'खान मार्केट गैंग' करार देते हुए कहा, "उन्होंने अब तक इस मुद्दे पर आवाज़ क्यों नहीं उठाई?"