Chhattisgarh Assembly Election: इन गांवों के लिए इलेक्शन क्यों है खास?

इस बार बस्तर जिले में के विधानसभा चुनाव बहुत खास होने जा रहे हैं क्योंकि यहां के 40 नक्सल प्रभावित गांवों के लोगों को 40 साल में पहली बार मतदान करने का मौका मिलेगा। ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव कराना आयोग के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 assembly elecation

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं, बस्तर जिले में इस बार के विधानसभा चुनाव बहुत खास होने जा रहे हैं क्योंकि यहां के 40 नक्सल प्रभावित गांवों के लोगों को 40 साल में पहली बार मतदान करने का मौका मिलेगा।

पहले ये नक्सल प्रभावित गांव इतने खतरनाक थे कि इनमें सुरक्षित मतदान करा पाना संभव नहीं था। बता दें कि माओवादी संगठन के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद चुनाव आयोग ने पूरी सावधानी के साथ इन इलाकों में चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है और सुरक्षित मतदान कराने की बात कही है।