स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहले ऐसी किसी तरह की लाइट नहीं होती थी। अब बिजली (electricity) चोरी को रोकने के मकसद से ही नई तकनीक (new technology) के मीटर को लगाया जा रहा है। मीटर में लगी लाल लाइट (red light) जब ऑन-ऑफ होती है तो यह इस बार का प्रमाण है कि लाइट आ रही है यानी आपका मीटर (meter) चालू है। मीटर पर लोड बढ़ने के साथ ही यह लाल लाइट तेजी से ऑन-ऑफ होना शुरू हो जाती है। इस लाइट को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है घर में कोई हैवी चीज (heavy thing) चल रही है या नॉर्मल चीज।