बैंक द्वारा अनूठी पहल शुरू, क्या SBI आपके घर भी भेजेगा चॉकलेट्स?

एसबीआई मासिक किस्त के भुगतान में चूक वाले संभावित कर्जदारों को चॉकलेट्स (chocolates) भेज रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कदम बेहतर कर्ज वसूली के मकसद से उठाया जा रहा है।

author-image
Sneha Singh
New Update
SBI send chocolates

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भुगतान में चूक की योजना बना रहे कर्जदार बैंक द्वारा याद दिलाने के बाद भी कोई जवाब नहीं देते हैं। वह फोन नहीं उठाते हैं। ऐसे में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने कर्जदारों, खासकर खुदरा ग्राहकों से समय पर मासिक किस्त (EMI) का पेमेंट (payment) सुनिश्चित करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। एसबीआई मासिक किस्त के भुगतान में चूक वाले संभावित कर्जदारों को चॉकलेट्स (chocolates) भेज रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कदम बेहतर कर्ज वसूली के मकसद से उठाया जा रहा है।