स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सहित पूरे भारत में ठंड ने प्रवेश कर लिया है। अब जनता को सवेरे संध्या गुलाबी सर्द हवाओं का भी तेजी से अनुभव प्रतीत होने लगा है। इस दौरान मौसम कार्यालय (IMD) ने कुछ राज्यों में विख्यात रूप से मेघों के छाए रहने के साथ ही मामूली वर्षा (rain) की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विभाग के आसपास के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ पर चक्रवात (cyclone) सक्रिय होता नजर आ रहा है। हालांकि मौसम में अधिक तापमान (high temperature) के कोई आंशका नजर नहीं आ रही है। लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है।