Save life : चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला यात्री, महिला कांस्टेबल ने बचाई जान (Video)

शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने ही वाले था कि उस समय स्टेशन पर मौजूद महिला कांस्टेबल एसके मीणा की त्वरित कार्रवाई से यात्री की जान बच गयी। नीचे वीडियो में आप पूरा घटना देख सकते है।  

author-image
Jagganath Mondal
New Update
RPF Saved life in tata nagar

Tata Nagar Railway Station

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आरपीएफ  (RPF) की कार्रवाई से एक बार फिर एक यात्री की जान बच गई। टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) में एक शख्स चलती ट्रेन (Train) पर चढ़ने के दौरान अपना संतुलन खो बैठा। शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने ही वाले था कि उस समय स्टेशन पर मौजूद महिला कांस्टेबल एसके मीणा की त्वरित कार्रवाई से यात्री की जान बच गयी। नीचे वीडियो में आप पूरा घटना देख सकते है।