मालदा में जांच के लिए महिला आयोग की टीम

मुर्शिदाबाद में हुए उपद्रव की राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए आयोग के सदस्य शुक्रवार सुबह कोलकाता से मालदा के वैष्णवनगर के लिए रवाना हुए। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Women commission team

Women commission team

एएनएम, न्यूज़, ब्यूरो : मुर्शिदाबाद में हुए उपद्रव की राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए आयोग के सदस्य शुक्रवार सुबह कोलकाता से मालदा के वैष्णवनगर के लिए रवाना हुए। 

आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मालदा पहुंचेगा। उनके साथ चार सदस्यीय कानूनी सलाहकार टीम भी है। आयोग ने कहा है कि स्थानीय महिलाओं की सुरक्षा, आश्रय और शिकायतों के बारे में पूछताछ करने के अलावा जरूरत पड़ने पर कानूनी सहायता भी मुहैया कराई जाएगी। हाल ही में हुए उपद्रव के कारण कई लोग विस्थापित हुए हैं और आयोग के प्रतिनिधि उनसे भी बात करने वाले हैं।