स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अब आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में मिले तोहफों को अपने घर ले जा सकते हैं यानी उसके मालिक बन सकते हैं। दअरसल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में मिले तोहफों की जारी नीलामी हो रही है। ये निलामी 31 अक्टूबर को समाप्त होगी। इस निलामी में पीएम मोदी को मिले पेंटिंग्स, स्मृति चिह्न, शॉल समेत 912 गिफ्ट्स शामिल हैं। नीलामी शामिल वस्तुओं की कीमत 100 रुपये से लेकर 64 लाख रुपये तक तय की गई है।