स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ज्वेलर से चांदी के जेवरात बनवाकर 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी (Fraud case) की गई। ज्वेलर (Jeweller) ने रुपए मांगे तो उसके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी। पुलिस (police) ने भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया। अब कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसीजेएम कोर्ट, रींगस में दिए परिवाद में ज्वेलर दीपक कुमार सोनी ने बताया कि मठ मंदिर भेरुजी मोड (Bheruji Mode) के पास श्री राम ज्वेलर्स के नाम से उसकी दुकान है। 21 अप्रैल 2023 को उसकी दुकान पर विष्णु सोनी आया और 4 किलो 288 ग्राम चांदी के जेवरात बनवाकर ले गया। ज्वेलरी के 3 रुपए मांगे तो विष्णु सोनी ने कहा कि वह 10 दिन में दे देगा।