स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश (UP) के बांदा पुलिस ने 'ऑपरेशन दृष्टि' (Operation Drishti) के तहत दो लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा और 3 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोप है कि दोनों युवक तमंचे के साथ चौराहे पर घूम रहे थे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस (police) का कहना है कि दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मामला नरैनी थाना इलाके का है। यहां दो युवक लोगों के बीच भौकाल बनाने के लिए चौराहे पर अवैध तमंचा लेकर घूम रहे थे। दोनों युवक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो दोनों अवैध तमंचा लेकर घूमते दिखे।