स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आईटी डिपार्टमेंट की ओर से बाल यौन शोषण सामग्री (Child sexual exploitation material) को रोकने संबंधी आदेशों का असर दिखने लगा है। मंत्रालय के नोटिस का जवाब यूट्यूब और टेलीग्राम ने दिया है। दोनों की ओर से बताया गया है कि ऐसी सामग्री का प्रसार कर नीतियों का उल्लंघन करने वाले 94 हजार से अधिक चैनल हटा दिए गए हैं। वहीं, 25 लाख से अधिक वीडियो भी हटाए गए हैं। एक विशेष टीम बनाकर ऐसी हरकत करने वालों पर नजर रखी जा रही है।