कौन थे भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता ?

23 जनवरी 1897 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म ओड़िशा के कटक शहर में हिन्दू कायस्थ परिवार में हुआ था। नेताजी भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माँ का नाम प्रभावती था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
netaji grt neta

Netaji Subhash Chandra Bose was the pioneer and greatest leader of India's freedom struggle

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 23 जनवरी 1897 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म ओड़िशा के कटक शहर में हिन्दू कायस्थ परिवार में हुआ था। नेताजी भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माँ का नाम प्रभावती था। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया "जय हिन्द" का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।