पैरालंपिक में पहली बार...भारत की बेटियों ने एक ही दिन में लगा दी मेडल की हैट्रिक

महिलाओं की 100 मीटर टी-35 स्पर्धा में 14.21 सेकंड के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। पैरा खेलों में ट्रैक इवेंट की स्पर्धा में ये भारत का पहला पदक है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
13 PREETI PAL

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: Paris Paralympics 2024 में भारत की बेटियों ने एक ही दिन में मेडल की हैट्रिक लगा दी है। पहले शूटिंग की स्पर्धा में अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने पदक जीते। वहीं, अब भारत को तीसरा पदक एथलेटिक्स में मिल गया है। ये मेडल प्रीति पाल ने अपने नाम किया है। प्रीति पाल ने एथलेटिक्स की स्पर्धा में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर टी-35 स्पर्धा में 14.21 सेकंड के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। पैरा खेलों में ट्रैक इवेंट की स्पर्धा में ये भारत का पहला पदक है।