पदक की आस टूटी, समाप्त हुआ रमिता का सफर

भारत ने दूसरे दिन यानी रविवार 28 जुलाई को अपने पदक का खाता खोला। निशानेबाजी में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता। इधर शूटर रमिता जिंदल महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सातवें स्थान पर रहीं। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
rmt jndl 29

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत ने दूसरे दिन यानी रविवार 28 जुलाई को अपने पदक का खाता खोला। निशानेबाजी में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता। इधर शूटर रमिता जिंदल महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सातवें स्थान पर रहीं और पदक लाने से चूक गईं।Paris Olympics 2024: Ramita Jindal Enters Women's 10m Air Rifle Final,  Elavenil Valarivan Eliminated - News18

रमिता ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरी सीरीज में वह पिछड़ गईं जिसके बाद वापसी नहीं कर सकीं। रमिता ने 10.2 शॉट के साथ शुरुआत की थी जिससे वह संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गई थीं और बाहर होने से 0.2 अंक आगे थीं। लेकिन बाद में रमिता का सफर सातवें स्थान पर रहकर समाप्त हुआ।