पहलवान अमन शेहरावत ने 10 घंटे में घटाया 4.6 किलो वजन

विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद अमन के बढ़े हुए वजन ने उनकी और उनके कोच की चिंता बढ़ा दी थी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
21 OK .jpg

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय पहलवान अमन शेहरावत ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता। सेमीफाइनल के बाद अमन का वजन 61.5 किलोग्राम था, जो निर्धारित सीमा से 4.6 किलोग्राम अधिक था। विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद अमन के बढ़े हुए वजन ने उनकी और उनके कोच की चिंता बढ़ा दी थी। हालांकि, इस पलवान ने कड़ी मेहनत करके महज 10 घंटे के भीतर ही 4.6 किलो वजन कम कर लिया था।