3 टीमें जिन्होंने Pro Kabaddi League में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच (VIDEO)

आइए जानते हैं Pro Kabaddi League में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली शीर्ष 3 टीमों के बारे में।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
3 SPORTS NEWS

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का आगाज 18 अक्टूबर से होने जा रहा है। लीग के पिछले 10 सीजन में कुल 7 टीमें चैंपियन बनने में कामयाब रही हैं, जबकि अन्य 5 टीमें कई कोशिशों के बावजूद एक बार भी यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं।

प्रो कबड्डी इतिहास में शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वाली टीमों ने सीजन-दर-सीजन लगातार प्रत्येक मैच में सफलता हासिल करते हुए ही यह कारनामा कर दिखाया है। अभी तक महज 2 टीमें ही ऐसी हैं, जिन्होंने 100 से अधिक मैचों में जीत हासिल की है। आइए जानते हैं Pro Kabaddi League में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली शीर्ष 3 टीमों के बारे में।

1. पटना पाइरेट्स

पटना पाइरेट्स
PKL इतिहास की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स ने अबतक 4 बार लीग का फाइनल मुकाबला खेला है। इस दौरान टीम PKL 3, 4 और 5 में लगातार तीन बार खिताबी जीत हासिल करने में सफल रही है। पटना पाइरेट्स ने PKL इतिहास में अबतक कुल 204 मैच खेले हैं, जिसमें से 107 मैचों में टीम को सफलता हासिल हुई है। बता दें कि, पटना पाइरेट्स लीग इतिहास में सर्वाधिक मैच जीतने के साथ ही सर्वाधिक मुकाबले खेलने वाली टीम भी है।

2. यू मुम्बा

यू मुंबा
Pro Kabaddi League इतिहास में यू मुम्बा सर्वाधिक मैच जीतने वाली दूसरी टीम है। यू मुम्बा ने PKL के शुरुआती 3 सीजन में लगातार फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें से उन्हें PKL 2 में खिताबी जीत हासिल हुई थी। प्रो कबड्डी लीग इतिहास में कुल 197 मैच खेलते हुए यू मुम्बा ने 104 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

3. जयपुर पिंक पैंथर्स

जयपुर पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स ने कुल दो बार PKL 1 और PKL 9 में खिताबी जीत हासिल की है। वहीं, एक बार Pro Kabaddi League के चौथे सीजन में टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। PKL के पहले सीजन से लीग का हिस्सा जयपुर पिंक पैंथर्स ने अबतक कुल 195 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 97 मैचों में जीत हासिल की है।