31 अगस्त को राखी बांधने के कई शुभ मुहूर्त!

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (auspicious time) 30 अगस्त यानि बुधवार को रात 8:57 से लेकर 31 अगस्त गुरुवार को उदयातिथि में सुबह 7:46 बजे तक रहेगा। 

author-image
Sneha Singh
New Update
auspicious times

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का पर्व इस बार दो दिन मनाया जा रहा है। आप आज यानि 30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद राखी (rakhi) बांध सकते हैं या फिर 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 30 मिनट से पहले भी राखी बांध सकते हैं। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (auspicious time) 30 अगस्त यानि बुधवार को रात 8:57 से लेकर 31 अगस्त गुरुवार को उदयातिथि में सुबह 7:46 बजे तक रहेगा। 

रक्षा बंधन शुभ चौघड़िया मुहूर्त-1 5:58 AM to 07:34 AM

रक्षा बंधन शुभ चौघड़िया मुहूर्त-2 12.21 AM to 3.32 AM

रक्षा बंधन शुभ चौघड़िया मुहूर्त-3 5.08 AM to 8.08 AM