रामजी की निकली सवारी… जय श्रीराम से गूंज उठा बराकर से कुल्टी (Video)
दर्जनों रामभक्त युवाओं ने भाग लेकर भगवान श्री राम के जयगान लगाए। शोभा यात्रा में जय श्री राम जयगान से बराकर से कुल्टी तक पूरा इलाका का माहौल भक्तिमय रहा।
Grand Ram Navami Shobha Yatra from Barakar to Kulti
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बृहस्पतिवार शाम को पुरे बराकर क्षेत्र मे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कुल्टी प्रखंड सहित और भी कई हिंदू धर्म के पूजा समिति द्वारा आयोजित भव्य रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे दर्जनों रामभक्त युवाओं ने भाग लेकर भगवान श्री राम के जयगान लगाए। शोभा यात्रा में जय श्री राम जयगान से बराकर से कुल्टी तक पूरा इलाका का माहौल भक्तिमय रहा। शोभा यात्रा बराकर स्टेशन के समीप स्थित हनुमान मंदिर से आरंभ होकर बेगुनिया मोड़ होते हुए कुल्टी के श्रीपुर में पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान जुलूस की सुरक्षा और शांतिपूर्ण संचालन के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही और वही पुलिस प्रशासन के द्वारा चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही थी।