रामनवमी के पवित्र अवसर पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन

संवाददाता सम्मेलन के दौरान समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार बाजोरिया, कोषाध्यक्ष ललित झुनझुनवाला, समिति के सदस्य रमेश खेरिया पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि आज सीताराम जी मंदिर परिसर में दो धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
shri ram

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रामनवमी के पवित्र अवसर पर रानीगंज के सीताराम जी मंदिर समिति की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन के दौरान समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार बाजोरिया, कोषाध्यक्ष ललित झुनझुनवाला, समिति के सदस्य रमेश खेरिया पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि आज सीताराम जी मंदिर परिसर में दो धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। आज बासंती पूजा की नवमी है, इसके साथ ही आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मदिन भी है। जैसे भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात 12:00 हुआ था, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म दिन में दोपहर 12:00 बजे हुआ है। आज इस अवसर पर सीताराम जी मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि इन सभी धार्मिक अनुष्ठानों में सबसे प्रमुख अनुष्ठान रहा  भगवान श्री राम के चरण पादुका की पूजा। उन्होंने कहा कि पिछले राम उत्सव के दौरान एक राम भक्त ने चरण पादुका का दान किया था। आज उसी चरण पादुका को सभी भक्तों के लिए मंदिर प्रांगण में रखा गया था और उसकी पूजा अर्चना की गई। उन्होंने कहा कि सीताराम जी मंदिर परिसर में यह पहली बार हुआ कि भगवान श्री राम के चरण पादुका की पूजा हुई, इसके अलावा और भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। उन्होंने रानीगंज के सभी राम भक्तों से अनुरोध किया कि वह सिर्फ रामनवमी के दिन ही नहीं बल्कि पूरे साल सीताराम जी मंदिर परिसर में आए और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शन करें।