राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: रामनवमी के अवसर पर बुधवार सालानपुर के श्री रामनवमी उदयापन समिति की ओर से कल्याणेश्वरी से रूपनारायणपुर होते हुये माँ मुक्ताईचंडी मंदिर तक मोटर साइकिल के साथ रामभक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में भारी संख्या में रामभक्तो ने मोटर साइकिल पर सवार हो झण्डों के साथ, जय श्री राम के नारे लगाते दिखे।
इस दौरान भक्तों ने बैंड बाजे की धुन पर जमकर नृत्य किया गया। वहीं भक्तों के जय श्री राम के जयकारे से वातावरण राममय हो उठा। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए। जिससे शांतिपूर्वक तरीके से शोभा यात्रा कार्यक्रम का समापन हुआ।