कुल्टी के "उल्टा रथ यात्रा" में उमड़ी भीड़ (Video)

आठ दिन बाद परम्परा अनुसार आज सोमवार को लगभग शाम 6 बजे के बाद रथोत्सव का "उल्टा रथ यात्रा" मनाया। उत्सव के दौरान, बड़ी संख्या में लोग खुशी-खुशी लोहे से बने रथ को पारम्परिक ढंग से खींचा।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
kulti rath yatra 150724

रिया, एएनएम न्यूज़ : 'उल्टा रथ यात्रा' उत्सव, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के अपने पवित्र निवास पर लौटने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो रथ यात्रा के एक सप्ताह बाद होता है।  

कुल्टी, सेंट्रल रथ पूजा कमिटी तथा कुल्टी उत्कल समाज के संयुक्त तत्वावधान में बीते रविवार को सिमुल ग्राम में 74 वां रथोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया था और आठ दिन बाद परम्परा अनुसार आज सोमवार को लगभग शाम 6 बजे के बाद रथोत्सव का "उल्टा रथ यात्रा" मनाया। उत्सव के दौरान, बड़ी संख्या में लोग खुशी-खुशी लोहे से बने रथ को पारम्परिक ढंग से खींचा। इस दौरान कुल्टी थाना के प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता उपस्थित थे।