गणतंत्र दिवस पर ध्रुव-तेजस आसमान में नहीं आएंगे नजर

 गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली  भव्य फ्लाईपास्ट में इस बार एएलएच-ध्रुव और सिंगल इंजन लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस को शामिल नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Dhruv-Tejas

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली  भव्य फ्लाईपास्ट में इस बार एएलएच-ध्रुव और सिंगल इंजन लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस को शामिल नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक एएलएच-ध्रुव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया। वहीं, तेजस के बारे में उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने गणतंत्र दिवस परेड में एकल इंजन विमान उड़ाना बंद कर दिया है। इसके चलते तेजस के बारे में यह निर्णय लिया गया है।