Republic Day: 20 से 500 रुपये में परेड देखें, जानें टिकट कैसे बुक करें?

देश इस बार 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। परेड की रिहर्सल चल रही है, जो 26 जनवरी की सुबह साढ़े 9 बजे विजय चौक से शुरू होगा और राजपथ होते हुए नेशनल स्टेडियम दिल्ली में खत्म हो गई।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 republic day

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश इस बार 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। परेड की रिहर्सल चल रही है, जो 26 जनवरी की सुबह साढ़े 9 बजे विजय चौक से शुरू होगा और राजपथ होते हुए नेशनल स्टेडियम दिल्ली में खत्म हो गई। वहीं परेड देखने के लिए लोगों को इस बार भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टिकट खरीद सकते हैं। परेड के लिए ऑफलाइन टिकट भी मिलेंगे, जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन और ऑफलाइन टिकट कहां मिलेंगे?

गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए ऑनलाइन टिकट रक्षा मंत्रालय के पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in पर मिलेंगे। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी जरूरी है।

कितने में मिलेगा टिकट?
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए 20 से 500 रुपये की टिकट उपलब्ध है। VIP सीटों से पीछे वाली सीटों की टिकट 500 रुपये में मिलेगी। इसके बाद टिकट 100 रुपये और 20 रुपये में मिलेगा, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर एंट्री टिकट के साथ पहचान पत्र दिखाकर मिलेगी।