स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 4 जुलाई को सावन (Sawan) की शुरुआत के साथ ही पवित्र कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) भी शुरू हो चुकी है। दूर-दूर से नंगे पैर कंधे पर कांवड़ में गंगा जल लिए शिव भक्त कठिन यात्रा पर चल पड़े हैं। कांवड़ यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब देखने को मिल रहे हैं। इसी बिच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें शिव भक्त को अपनी मां और हरिद्वार (Haridwar) में पवित्र गंगा का जल ले जाते हुए देखा जा सकता है। हरिद्वार में इस शिव भक्त को अपनी मां को एक कंधे पर और दूसरे कंधे पर कांवड़ में गंगा जल लिए देख सब हैरान रह गए। लोगों ने इस शख्स को कलयुग का श्रवण कुमार (Shravan Kumar) कहना शुरू कर दिया है।