स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की शुरुआत 4 जुलाई से हो चुकी है। इस दौरान व्यापक सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस (Bihar Police) ने तैयारी की है। पवित्र सावन (Sawan) के महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया हैं। खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार, कांवड़ियों के वेश में आतंकी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। बिहार में कांवड़ियों के वेश में आतंकियों (terrorists) का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, राज्य पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों को कांवड़ियों के वेश में आतंकियों के कांवड़ यात्रा में शामिल होने को लेकर सतर्क रहने को कहा है।