SCO Summit : जयशंकर और बिलावल के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक होगी या नहीं

भारत के गोवा में 4-5 मई, 2023 को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्री परिषद (CFM) की बैठक आयोजित की जा रही है। हालांकि, बैठक के दौरान इस बात पर खास नजर रहेगी कि एससीओ सम्मेलन में जयशंकर और बिलावल के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक होती है या नहीं?

author-image
Jagganath Mondal
New Update
JaishankarvsBilawal

meeting between Jaishankar and Bilawal

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत के गोवा में 4-5 मई, 2023 को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्री परिषद (CFM) की बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे जिसमें चीन के विदेश मंत्री छिन कांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव, पाकिस्तान के विदेश मंत्री (foreign ministers) बिलावल भुट्टो जरदारी आदि शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहा है कि बैठक में अफगानिस्तान(Afganistan) के सम्पूर्ण हालात पर भी चर्चा हो सकती है जिसमें उन चिंताओं पर भी विचार किया जा सकता है जिसमें कहा जा रहा है कि तालिबान के शासन में यह देश आतंकवाद का पोषण स्थल बन सकता है। इसके साथ ही तेजी से उभरती सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि, बैठक के दौरान इस बात पर खास नजर रहेगी कि एससीओ सम्मेलन में जयशंकर और बिलावल के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक होती है या नहीं?