स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) का आज नौवां दिन है। इसे महानवमी भी कहा जाता है। अगर महानवमी पर आज आप भी कन्या पूजन (girl worship) करने वाले हैं तो पहले इसका शुभ मुहूर्त (auspicious time) जान लीजिए। शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि (Navami Tithi) 22 अक्टूबर यानी कल शाम 7 बजकर 58 मिनट पर शुरू हो चुकी है और समापन 23 अक्टूबर यानी आज शाम 5 बजकर 44 मिनट पर होगा।
23 अक्टूबर यानी आज कन्या पूजन के लिए कई मुहूर्त मिल रहे हैं। जिसमें एक कन्या पूजन मुहूर्त सुबह 6 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। इसके बाद सुबह 9 बजकर 16 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। इस दिन अन्य पूजन मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 4 बजकर 19 मिनट तक। रवि योग आज पूरे दिन रहेगा जिसमें कभी भी कन्या पूजन किया जा सकता है।